English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > वाक्पटुता से" उदाहरण वाक्य

वाक्पटुता से उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.चोर को चोर या भ्रष्ट को भ्रष्ट कहना कतई समझदारी नहीं है इसलिए चतुर सुजान अपनी वाक्पटुता से बात को सत्य असत्य से परे ले जाते हैं, अपने पाँव पर कुल्हाड़ी नहीं मारते।

22.सारे प्वाइंट खतम हो गये. अब कुछ कल्पना भी तो कर लो.... ” नाविक की कल्पनाशील वाक्पटुता से फैली हंसी अभी थमी भी न थी कि नाव किनारे पर आ लगी थी.

23.हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंग्ला व भोजपुरी में उनकी धाराप्रवाह ओजमयी वाणी और विचारों को सुनने के लिए लोग उमड़ पड़ते और अपनी वाक्पटुता से वे संसद में भी लोगों को निरुत्तर कर देते।

24.वो लच्छेदार बातें एक-दो बार तो भरमा सकती हैं किसी को, पर एक सीमा के बाद बार-बार नहीं. अनुभव की बात है, कि वाक्पटुता से झूठ को सच तो कभी बनाया ही नहीं जा सकता.

25.यहां लगा कि लालू अपनी चिर परिचित वाक्पटुता से जज को मोह लेंगे लेकिन जज मिश्र मुस्कराए और कोर्ट में लालू की उपस्थिति दर्ज कर वार्तालाप खत्म कर दिया जिसके बाद लालू भी वीडियो कैमरे के सामने से हट गए।

26.हाँ, यदि विधानसभा पूरे समय, पूरी गंभीरता और अनुशासन से, नियम-विधानों के अनुसार चलती तो शायद आप अपनी वाक्पटुता से विधानसभा में जनता की समस्याओं पर बहस कर सकते थे, जनता के हित में कानून बनवा सकते थे और कुला मिला कर जनता के दिल-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ सकते थे।

27.हाँ, यदि विधानसभा पूरे समय, पूरी गंभीरता और अनुशासन से, नियम-विधानों के अनुसार चलती तो शायद आप अपनी वाक्पटुता से विधानसभा में जनता की समस्याओं पर बहस कर सकते थे, जनता के हित में कानून बनवा सकते थे और कुला मिला कर जनता के दिल-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ सकते थे।

28.शनि और सूर्य की उंगलियों का आधार बराबर हो, जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा हो, हाथ का रंग साफ हो, हाथ भारी हो, उंगलियां पतली हों, गुरु, सूर्य व बुध ग्रह ठीक हों, ऐसे लोग अपनी वाक्पटुता से सभी को प्रभावित करते हैं किंतु उनकी शैली घुमावदार होती है।

29.बहरहाल यह भविष्य के गर्भ में है मगर जिन लोगों को उन की दहाड़ संसद में सुनने का मौका मिला है और जिन्होने उनके विद्वत्ता, वाग्वैदग्ध्य, वाग्मिता और वाक्पटुता से भरे हुए भाषण सुने हैं उनके लिए यह निराशाजनक था / अटल जी खड़े तो हो नहीं पाते है और यह स्थिति उनकी भाजपा के भीतर भी है अब वे सिर्फ़ आराम करते हैं /

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी