जारी आदेश के तहत कोई व्यक्ति या व्यक्तिओं का समूह इस आदेश के जारी होने के तत्काल पश्चात से किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, फटाका, बारूद इत्यादि आग्नेय, घातक शस्त्रों, तलवार, लाठी, भाला, बरछी, चाकू इत्यादि का संग्रहण एवं परिवहन विधिसंगत अनुज्ञप्तियों के अलावा नहीं करेगा।
22.
इस प्रकार प्रश्नगत सम्पत्ति पर अपीलार्थी अपना स्वामित्व / टाइटिल सिद्ध करने में असफल रहा है और निम्न न्यायालय के द्वारा जो निर्णय पारित किया गया है वह विधिसंगत तरीके से पारित किया गया है और प्रश्नगत निर्णय पारित करने में निम्न न्यायालय ने किसी तरह की कोई विधिक त्रुटि नहीं की है, अतः निम्न न्यायालय द्वारा पारित निर्णय पुष्ट होने योग्य है।
23.
ऐसी स्थिति में अधिनस्थ न्यायालय ने रिवजीनकर्ता के प्रार्थनापत्र 22ग2 पर पारित आदेश दि0-20-2-2009 में कोई भी वैधानिक त्रुटि नहीं की है और अधिनस्थ न्यायालय द्वारा वादीगण की ओर से निर्धारित अवधि 30दिन में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत न करने के आधार पर जो प्रार्थनापत्र 22ग2 खारिज किया है, वह विधिसंगत किया है और अधिनस्थ न्यायालय द्वारा पारित आदेश दि0-20-2-2009 में किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
24.
इसके विपरीत विद्वान लोक अभियोजक का यह निवेदन रहा है कि पत्रावली पर उपलब्ध सम्पूर्ण साक्ष्य से अभियुक्त के विरूद्ध आरोपित आरोप साबित हुआ है अभियुक्त द्वारा लिया गया बचाव विधिसंगत नहीं है और अभियुक्त से रिश्वत की राशि बरामद होने से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 20 के तहत अभियुक्त के विरूद्ध उपधारणा की जानी चाहिये क्योंकि अभियुक्त की ओर से इस सम्बन्ध में कोई खण्डनीय साक्ष्य पेश नहीं हुई है।