जिरह के दौरान गवाह ने स्वीकार किया कि प्रदर्श पी. 23 जारी करने से पूर्व सीतादेवी एवं मोहनलाल को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु तलब नहीं किया लेकिन इस सुझाव को गलत बताया कि अभियोजन-स्वीकृति के प्रारूप अनुसन्धान अधिकारी द्वारा पेश करने पर उसी प्रारूप पर अभियोजन-स्वीकृति जारी कर दी हो।
22.
> महिला सशक्तीकरण के लिए आयोग द्वारा सीधा जनता से जुड़कर जन सुनवाई व जनसंवाद करके, डाक द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिलों में जनसुनवाई अथवा व्यक्तिगत सुनवाई करके तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर प्रसंज्ञान लेकर समय समय पर कार्यवाही करने के प्रयास किए जाते हैं।
23.
इसके बाद एफएमसी ने 4 अक्टूबर को निदेशकों, जिग्नेश शाह और एफटीआईएल को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि एक जिंस एक्सचेंज के संचालन के उनके काबिल होने के दर्जे को क्यों न रद्द कर दिया जाए? नोटिस के जवाब में और बाद में 12 नवंबर को व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान शाह और अन्य निदेशकों ने ऑडिटर से पूछताछ का एक मौका मांगा था।
24.
पावर कारपोरेशन के स्टैन्डिंग कौन्सिल का फोन आता है-दिनांक २ १-६-१ ३ को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमुना कोल्ड स्टोरेज बनाम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मामले में अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश ट्रान्समिशन कारपोरेशन, प्रबन्ध निदेशक ट्रान्समिशन कारपोरेशन, प्रबन्ध निदेशक पूर्वान्चल एवं प्रबन्ध निदेशक पश्चिमान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु तलब किया है।
25.
बशर्ते कि इस उप-धारा के अंतर्गत की कार्रवाई मे ऐसी विविधता नहीहोगी जिससे किसी व्यक्ति पर उसका प्रतिकूल असर पड़े जब तक कि ऐसेव्यक्ति को:-(क) ऐसी कार्रवाई करने की तिथि से दो वर्षो के भीतर यह पूछते हुए कारणबताओ नोटिस प्राप्त हुआ हो कि ऐसी कार्रवाई मे परिर्वतन क्यो न कर दियाजाए; और (ख) यदि उसने अपने बचाव की इच्छा व्यक्त की है और बचाव के लिए समयचाहता है तो उसे अभ्यावेदन करने का और व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सुअवसरप्रदान किया गया हो.