एक नए ब्लॉग के अनुसार अमेरिकी शस्त्र नियंत्रण के उप मंत्री जोन बोल्टन से न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा उत्तरी कोरिया पर अमेरिकी नीति का उद्देश्य पूछने पर उन्होंने एक मोटी किताब अलमारी से खींची और टेबल पर फेंकते हुए कहा-ये है हमारी पॉलिसी, किताब का शीर्षक था एंड आफ नार्थ कोरिया (उत्तर कोरिया का अंत) ।
22.
कुल मिलाकर सामूहिक विनाश के शस्त्रों पर प्रतिबंध के कन्वेन्शन में किसी भी प्रकार का दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए किन्तु जैसा कि विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि ईरान राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद से मांग करता है कि ज़ायोनी शासन को भी रसायनिक शस्त्र नियंत्रण कन्वेंशन से जोड़ने के लिए प्रयास किये जाएं, तभी इस क्षेत्र में शांति व सुरक्षा की स्थापना संभव हो सकती है।