10 नवम्बर 2010: इस्पातकर्मियों से सीधे संवाद स्थापित कर बोकारो स्टील प्लांट के रूपांतरण के लिए साझी समझ विकसित करने के अपने अभियान के तहत बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधक शशि शेखर महान्ती 9 नवम्बर को अधिशासी निदेशक, संकार्य, सेमिनार हाल में कोक एंव आयरन जोन के मध्यस्तरीय प्रबंधकों से मिले।