प्रतिकर की उपरोक्त धनराशि मय ब्याज को अदा करने के लिए प्रतिपक्षी वाहन स्वामी एवं विमोक्ता बीमा कम्पनी संयुक्ततः तथा पृथकतः उत्तरदायी हैं, परन्तु अदायगी का प्राथमिक दायित्व प्रतिपक्षी विमोक्ता बीमा कम्पनी का होगा प्रतिपक्षी बीमा कम्पनी इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को निर्देशित किया जाता है कि वह प्रतिकर की उपरोक्त धनराशि मय ब्याज को एवार्ड पारित होने की तिथि से 30 दिन के अन्दर एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से न्यायाधिकरण के समक्ष अदा करें।
22.
प्रतिकर की उपरोक्त धनराशि मय ब्याज को अदा करने के लिए प्रतिपक्षी वाहन स्वामी एवं विमोक्ता बीमा कम्पनी संयुक्ततः तथा पृथकतः उत्तरदायी हैं, परन्तु अदायगी का प्राथमिक दायित्व प्रतिपक्षी विमोक्ता बीमा कम्पनी का होगा प्रतिपक्षी बीमा कम्पनी दि न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को निर्देशित किया जाता है कि वह प्रतिकर की उपरोक्त धनराशि मय ब्याज को एवार्ड पारित होने की तिथि से 30 दिन के अन्दर एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से न्यायाधिकरण के समक्ष अदा करें।