सक्षम प्राधिकरण ने पंजाब के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुधीर मित् तल को 15 मई 2013 से 2 जून 2013 तक रसायन और पैट्रो रसायन विभाग में सचिव के पद का अतिरिक् त कार्यभार संभालने की स् वीकृति दे दी है।
22.
ठ) अधिनियम के अनुसार वनों में रहने वाली अनुसूचित जनजातियों और अन्य परंपरागत वन वासियों को प्रदान किए जाने वाले अधिकारों के मामले में ग्राम सभा को व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकारों अथवा दोनों के स्वरूप और सीमा के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सक्षम प्राधिकरण निर्दिष्ट किया गया है।
23.
अनियमित विकास अधिनियम १ ९ ६ ३ के पंजाब अधिसूचित मार्ग एवं नियन्त्रित क्षेत्र प्रतिबंध की धारा १ २-ए के अंर्तगत सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस कार्यालय प्रभारी का कर्तव्य बनता है कि वह अपने क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण व कब्जे हेाने की सूचना पाते ही उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित निदेशक अथवा सक्षम प्राधिकरण को नियमानुसार अविलम्ब एवं मुक्त रूप से लिखकर सूचित करे ।