इतनी खूबसूरत प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | उस दिन अध्यक्षीय चैम्बर में मैंने तो आप लोगों द्वारा प्रस्तुत कविताओं, व्यंग्यों का भरपूर मजा लिया | मैंने पहली बार आपका संस्मरण पढ़ा (ब्लॉग पर) | बहुत ही प्रभावित हुई | काश यदि हर कोइ जीवन के हर क्षण को इसी तरह जीता तो जीवन में मस्ती ही मस्ती भर जाती | पुनः इतनी सुन्दर और सजीव प्रस्तुति के लिए धन्यवाद |