चाहे वह थाना जैदपुर के ग्राम पंचायत टेरा का मामला हो जहाॅ मुश्ताक प्रधान जो पहले किसी जमाने में समाजवादी के प्रबल नेता बेनी प्रसाद वर्मा के खास आदमी थे परन्तु अब वह सत्तारुढ दल के नेताओं की चैखट पर पायलग्गी करते देखे जाते है, के विरुद्ध प्रधानी का चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशियों के समर्थकों को उस समय मतदान केन्द्र से उन्होने पुलिस व अपने दबंग समर्थको की सहायता से खदेड़वाकर फर्जी मतदान जमकर कराया।