चीन के प्रख्यात सामरिक विशेषज्ञ लियू झोंगयी ने 1962 की जंग को दोनों देशों के लिए घातक बताते हुए कहा है कि अब दोनों देशों के बीच दुबारा लड़ाई नहीं होगी और भारतीय नेताओं को भारीभरकम रक्षा बजट पर ध्यान जमाने के बजाए अपने लोगों की रोजी-रोटी में सुधार पर जोर देना चाहिए।
22.
दरअसल पाकिस्तान और चीन से लगी भारतीय सीमाओं पर दोनों देशों की बढ़ी हुई सैन्य तैयारी और सीमा विवादों को देखते हुए सामरिक विशेषज्ञ अक्सर कहते हैं कि अगर एक देश के साथ सीमा पर तनाव का माहौल बना या युद्ध की नौबत आई तो दूसरा देश इसका लाभ उठाकर दबाव बनाने की कोशिश कर सकता है।