English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > सिंचाई नहर" उदाहरण वाक्य

सिंचाई नहर उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
21.एथेंस, 3 अगस्त (आईएएनएस)। यूनान में एक 13 वर्षीय बच्चे को उसके दो भतीजों की हत्या के आरोप में गिराफ्तार कर लिया गया। दोनों बच्चे एक सिंचाई नहर में डूबे मिले थे।

22.25 दिसम्बर 2002 को संस्था के सदस्यों ने वण्ड क्षेत्र की सबसे पहली सिंचाई नहर, कटारा पानी वचूठा नहर के पुनर्निर्माण को लेकर धरना और अनशन किया, जिससे आज नहर का 80 प्रतिशत निर्माण और मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है।

23.उत्तराखंड के इतिहास प्रसिद्ध भड़ (वीर) माधोसिंह भंडारी ने चार सौ साल पहले टिहरी जिले के मलेथा गंाव में छेणी-हथोड़ी से एक भूमिगत सिंचाई नहर बनाई थी जो आज भी वैसे ही काम कर रही है और शायद सैकड़ों वर्ष बाद भी ऐसी ही रहने वाली है।

24.इसके अलावा गांव की सामुदायिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रयेक गावं में एक-एक हेक्टेयर जमीन आरक्षित कराना सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, सड़क, उचित मूल्य की दुकान, वर्षा जल संरचनाएंसंचयन, सिंचाई नहर का निर्माण कराया जा सके।

25.उत्तराखंड के इतिहास प्रसिद्ध भड़ (वीर) माधोसिंह भंडारी ने चार सौ साल पहले टिहरी जिले के मलेथा गंाव में छेणी-हथोड़ी से एक भूमिगत सिंचाई नहर बनाई थी जो आज भी वैसे ही काम कर रही है और शायद सैकड़ों वर्ष बाद भी ऐसी ही रहने वाली है।

26.जनदर्शन में मुख्यमंत्री से गरियाबंद जिले के ग्राम कुरूद (विकासखंड छुरा) निवासी सर्वश्री झम्मन लाल सेन, नंदकुमार और लीलाराम साहू सहित 17 किसानों ने जनदर्शन में मुलाकात कर बताया कि इस वर्ष निकटवर्ती एक सिंचाई नहर में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण उनके ग्रीष्मकालीन धान की फसल को नुकसान हुआ है।

27.स्कूल, अस्पताल, आँगनबाड़ियाँ, सस्ते गल्ले की दुकानें, बिजली व दूरसंचार की लाइनें, तालाब व अन्य लघु जल स्रोत, पेयजल की आपूर्ति व पानी की लाईन, पानी या वर्षा जल संग्रह के ढाँचे, लघु सिंचाई नहर, ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोत, हुनरों में बेहतरी लाना या पेशागत प्रशिक्षण केन्द्र, सड़कें तथा सामुदायिक केन्द्र।

28.मुख्यमंत्री ने यहां 7 कार्यो के निर्माण का शिलान्यास किया, जिसमें लोक निर्माण विभाग के राज्य योजना के अंतर्गत छेनागाड बक्सीर का नवनिर्माण, ल्वारा बाजार में डामरीकरण, अंदरवाडी से धारतोल्यू तक मोटर मार्ग निर्माण, मंगोली से मुख्य मंदिर ऊखीमठ सुधारीकरण, आरईएस से राजकीय इंटर कालेज बाडा के निर्माण, राजकीय हाईस्कूल पौंटी के निर्माण और सिंचाई विभाग की स्यूंर सिंचाई नहर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

29.क्या खसरा 326 के पश्चिमी किनारे पर पानी का श्रोत है, जहां से वादी तथा अन्य काश्तकारों की खेती की सिंचाई व खसरा नम्बरान-925,924 व 900 से गुजरती हुई परम्परागत नहर स्थित है, माह जून 1997 में काश्तकारों की जमीन अध्याप्त कर वादी के खेतों की परम्परागत नहर खसरा नम्बर-910 व 909 के मिलान पर व नहर 926 को खेत नम्बर-924,926 के दक्षिण में ढाई मीटर हिस्से पर बाऊण्ड्री वाल तामील कर बन्द किया है व क्या वादी बाऊण्ड्री वाल तुड़वाकर सिंचाई नहर व आने-जाने का रास्ता प्राप्त करने का अधिकारी है?

30.जागरण प्रतिनिधि, डोईवाला: प्राकृतिक आपदा में बडोवाला ग्राम सभा क्षेत्र के कालूसिद्ध मंदिर के पास सौंग नदी का हैड टूटने से पिछले तीन माह से सिंचाई के पानी के लिए किसान परेशान थे। किसानों को राहत देने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सौंग नदी से बडोवाला-भानियावाला को आने वाली सिंचाई नहर पर अस्थायी तौर पर पुश्ते का निर्माण किया है। आपदा के समय नहर का हैड टूटने से किसानों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पर सिंचाई का संकट था, जिसके चलते कई किसानों ने धान की फसल नहीं बोई। सांसद प्रतिनिधि म

  अधिक वाक्य:   1  2  3
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी