विश्व की मान्यताप्राप्त संस्थाओं द्वारा अध्ययन के बाद मेडिकल की पढाई को दुनिया की सबसे कठिन पढाई माना गया हैI एक डॉक्टर को बस पढाई पूरी करने के लिए ही अपने जीवन के सबसे कीमती बारह से पंद्रह वर्ष देने पड़ते हैं, पर पढाई पूरी करने और उसके बाद की जिंदगी ले जाने में अभी भी काफी बड़ी बाधा बाकि होती है I एक मेडिकल छात्र को मानव सभ्यता के पिछले २-३ ००० वर्ष के अर्जित चिकित्सा सम्बन्धी ज्ञान को अपेक्षाकृत अत्यंत सीमित अवधि में पढना और उसे सिद्धहस्त कर लेना होता है!