जनपद के जयसिंहपुर, कुरेभार थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक आरा मशीने खुलेआम पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से चल रही है जिन पर हरे वृक्षो की लकडियों का टाल लगा हुआ है यही नही यहॉ पर हरे पेडो की अंधा-धुंध कटान भी लगातार जारी है ।
32.
उन्होंने उत्तराखण्ड में व्यापक तबाही के लिये कारपोरेट पूँजी के हित में संचालित बड़े बांध परियोजनाओं, जिसके लिये अंधा-धुंध डायनामाइट का प्रयोग करने, जल विद्युत परियोजनाओं हेतु पहाड़ों के भीतर कई किलोमीटर की सुरंग बनाने, जल संग्रहण के लिए दीवार बनाकर नदियों की धारा अवरुद्ध करने तथा नदियों को इन परियोजनाओं के दौरान पैदा हुए मलवे से पाटने आदि को जिम्मेदार ठहराया।