और यह सुनिश्चित किया जायें कि क्षेत्र में मिलावटी खाद्य व पेय पदर्थों को बनाने व अपमिश्रित खाद्य / पेय पदार्थों का बिक्रय न होने पायें।
32.
उसमें तेल मात्र 8 प्रतिशत मात्रा में पाया है तथा मत व्यक्त किया है कि चूंकि नमूना निर्धारित मानक से मेल नहीं खाता अतः अपमिश्रित है।
33.
जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 2500 किग्रा 0 अपमिश्रित गुड़ जब्त कर नमूने लिये गये एवं रायबरेली में 15 दर्जन केले जब्त कर नष्ट किया गया।
34.
जवाब है नहीं, हम अपमिश्रित वस्तु ही खाते हैं, जिससे हमारे सेहत और ध्न की भारी हानि होती है और हम उससे अनजान बने रहते हैं।
35.
जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपमिश्रित मिर्चा, हल्दी व धनियां जब्त करते हुए अविनाश गौड तथा वीरेन्द्र के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
36.
उन्होंने बताया कि विशेश अभियान के दौरान संग्रहित खाद्य पदार्थो के नमूनों की जांच की जा रही है और अब तक विश्लेशण में 37 प्रतिशत नमूने अपमिश्रित पाये गये।
37.
एक औषध नियंत्रण कक्ष है जो औषध के लाइसेंसिंग और विनियमन और गलत तरीके से ब्रांडेड / अपमिश्रित और नकली आयुर्वेदिक, यूनानी और सिद्ध औषधियों एवं अन्य संबंधित मामलों पर कार्य करता है।
38.
कारावास और जुर्माना दोनों! मेरा अपराध सिद्ध हो चुका था क्योंकि नमूना अपमिश्रित होने का प्रमाणपत्र अदालत में आ चुका था और न्यायालय को उसी आधार पर निर्णय देना था।
39.
इस प्रश्न का उत्तर भी अपीलार्थी / अभियुक्त ने नकारात्मक दिया कि उसकी प्रार्थना पर नमूने को परीक्षण हेतु केन्द्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया था और केन्द्रीय खाद्य प्रयोगशाला ने भी नमूने को अपमिश्रित पाया।
40.
जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपमिश्रित मिर्चा, हल्दी व धनियां जब्त करते हुए अविनाश गौड तथा वीरेन्द्र के विरूद्ध एफ 0 आई 0 आर 0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।