English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > असमाप्य" उदाहरण वाक्य

असमाप्य उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.तुम्हारी आँखों में मैं जगमग करूँगा आने वाले वक्त को स्थिर कर दूँगा समय की आवाजाही और काल के असमाप्य चित्रपट से पोंछ दूँगा उस लकीर को जिससे विलग होता है यह क्षण ।

32.कल्पना करता हूँ शायद इसी हँसिए से काटी जाती होगी व्योम के विस्तीर्ण खेतों की फसल और दँवाई-गहाई के फलस्वरूप आकाश में बिखर जाता होगा होगा तारकदल रूपी अन्न का असमाप्य रास।

33.* मुझे अक्सर लगता है कि न तो यह दुनिया एकसार है, न ही हम सबका जीवन फिर भी इसी में रहना है और असमाप्य कोरस के बीच अपनी बात को अपने ही स्वर में कहना है, यही कवि होना है।

34.उनकी कविताओं में दैनंदिन जीवनानुभवों की असमाप्य कड़ियाँ हैं जो एक ओर तो दैहिकता के स्थूल स्पर्श के बहुत निकट तक चली जाती हैं और दूसरी ओर उनमें इसी निकटता के सहउत्पाद के रूप में उपजने वाली रोजमर्रा की निराशा और निरर्थकता भी है।

35.उनकी कविताओं में दैनंदिन जीवनानुभवों की असमाप्य कड़ियाँ हैं जो एक ओर तो दैहिकता के स्थूल स्पर्श के बहुत निकट तक चली जाती हैं और दूसरी ओर उनमें इसी निकटता के सहउत्पाद के रूप में उपजने वाली रोजमर्रा की निराशा और निरर्थकता भी है।

36.* अच्छा लगा! * कवि शिरीष कुमार मौर्य की कविता के उत्स को उन्हीं के शब्दों में जानना! * मुझे अक्सर लगता है कि न तो यह दुनिया एकसार है, न ही हम सबका जीवन फिर भी इसी में रहना है और असमाप्य कोरस के बीच अपनी बात को अपने ही स्वर में कहना है, यही कवि होना है।

37.अँधेरे मुँह गया अँधेरे मुँह पलट आया गोया उजाले से मुँह चुराने जैसे मुहावरों का अर्थ लिखता-वाक्य प्रयोग करता हुआ गाड़ी अभी लेट है कितनी पता नहीं ऊँघता सहायक स्टेशन मास्टर भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है वानरों के असमाप्य करतब में कट रही है रात यह न पूछो कि कब आएगी ' उत्सर्ग एक्सप्रेस ' पूछ सको तो पूछ लो इस जगह का नाम जिसे जिहवाग्र पर लाते हुए इन दिनों चौंक जाता हूँ जागरण के बावजूद वैसे नींद के भीतर चौंक जाना कौन-सी बड़ी बात है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी