English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > अहम्मन्यता" उदाहरण वाक्य

अहम्मन्यता उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.एक अन्य जगह पर, सम्पादकीय में ही, आपने कुछ बिरादर संगठनों पर अल्पज्ञान-सन्तोष और अहम्मन्यता के शिकार होने और मेंशेविक विचारों से बुरी तरह ग्रसित होने के आरोप जड़े हैं।

32.अत: मजहब या रेलिजन के नाम पर अगर कहीं हिंसा, युद्धलिप्सा, दूसरों से घृणा एवं भेद, अहम्मन्यता आदि दिखे तो वह धर्म का विजातीय तत्व है, पाप है, अधर्म है।

33.इस आपाधापी में कौन कितना सफल हुआ यह तो ईश्वर ही जाने, पर यह आंख पसार कर सर्वत्र देखा जा सकता है कि यश-लोलुपता, पद-लोलुपता, अहम्मन्यता किसी के छिपाए नहीं छिपती।

34.अपनी अहम्मन्यता को बाह्य शिष्टता के आवरण में छिपाकर हितकर परामर्श देने वालों की बात अनसुनी कर दी तथा अपने आसपास चाटुकारों की सभाएं जोड़कर स्वयं को देवदूत घोषित करवाते रहे और स्वयं अपनी छवि पर मुग्ध होते रहे।

35.अपनी अहम्मन्यता को बाह्य शिष्टता के आवरण में छिपाकर हितकर परामर्श देने वालों की बात अनसुनी कर दी तथा अपने आसपास चाटुकारों की सभाएं जोड़कर स्वयं को देवदूत घोषित करवाते रहे और स्वयं अपनी छवि पर मुग्ध होते रहे।

36.अपनी अहम्मन्यता को बाह्य शिष्टता के आवरण में छिपाकर हितकर परामर्श देने वालों की बात अनसुनी कर दी तथा अपने आसपास चाटुकारों की सभाएं जोड़कर स्वयं को देवदूत घोषित करवाते रहे और स्वयं अपनी छवि पर मुग्ध होते रहे।

37.इतिहास और महावृत्तांत के अंत के उत्सव मनाने का नहीं, यह समय, यूरोकेंद्रित आधुनिकता की अहम्मन्यता को चुनौती देती, परस्पर संवादरत आधुनिकताओं और उनसे संभव हो सकने वाले नये यूनिवर्सलिज्म की खोज का; नये महावृत्तांत की खोज और बखान का समय है।

38.तीसरे चरण में बाजार अहम्मन्यता को मीठे नशे में ढाल कर उपभोक्ता को ज्यादा से ज्यादा परनिर्भर और निष्यि बनाता है, इस कदर कि उपभोग से मिलने वाले आनंद की बजाय उपभोग की सतत दुश्चिंता उसके अस्तित्व की पहली शर्त बन जाती है।

39.जनाब, अपने अल्पज्ञान से पैदा होने वाली सीमाओं को स्वीकारते हुए (लेकिन अल्पज्ञान-सन्तोष और अहम्मन्यता के शिकार होने से इन्कार करते हुए), हम यह अर्ज़ करना चाहते हैं कि आप ग़लत तथ्य पेश कर रहे हैं और ग़लत आलोचना कर रहे हैं।

40. ' तुम्हारी प्रथम सेना काम-वासनाएं हैं, दूसरी उदात्त जीवन के प्रति अश्रद्घा, तीसरी भूख और प्यास, चौथी लालसाएं, पांचवीं जड़ता और आलस्य, छठी भय और कायरता, सातवीं संशय, आठवीं पाखंड और अपश्चाताप, नौवीं प्रशंसा, झूठा लाभ, मान या महिमा बखानना और दसवीं अहम्मन्यता व दूसरों से घृणा।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी