And she knew , too , that they both felt the same diffidence before this knowledge , which was drawing nearer as if by a round-about way , which hung between them like a wordless question , flowed up from the depths of their tender feelings and then ebbed away , carried off by the shyness which still struggled against desire . और वह यह भी जानती थी कि वे दोनों इस बोध के सम्मुख अपने को बहुत असहाय - सा पाते थे , जो टेढ़े - मेढ़े रास्तों से होकर उनके निकटतर खिंचा चला आता था , एक शब्दहीन प्रश्न की तरह उनके बीच आ खड़ा होता था , ज्वार की मानिन्द उनकी कोमलतम गहराइयों से उमड़कर ऊपर बह आता था ; किन्तु फिर अचानक शर्म उमड़ आती , जो उनकी चाह से जूझती हुई दुबारा इस ज्वार को वापस लौटा देती थी ।