गत 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित बैठक में गांववासियों साहबराम नंबरदार, भागाराम कूकना, मनफूल कूकना, काशी राम श्योराण, श्रवण गोदारा, विनोद कुमार, सीताराम, धनराज, पाला राम, भूप सिंह व महेंद्र सिंह आदि ने गांव में स्थित जोहड़ों में अनेक वर्षों से भरे गंदे पानी की ओर ध्यान दिलाते हुए उनकी सफाई करने तथा जोहड़ों के घाटों की रिपेयर करवाने की बात उठाई थी ताकि गंदे पानी से पशु बीमार न हों और टूटे हुए घाटों के कारण पशु घायल न हों।