जबकि ऐसा करना मिनरल कंसेशन रूल्स एक्ट 1960 के नियम 37 और खनन पट्टा संविदा के भाग 7 / 17, 9/2,3 का उल्लंघन है और यह कृत्य दंडनीय है.
32.
इसके अलावा राम लाल जाट भीलवाड़ा में जिंदल समूह को खनन पट्टा देने के मामले में खान मंत्री रामलाल जाट विधानसभा के अन्दर व बाहर काफी चर्चित रहे।
33.
जमीन अधिग्रहण और माइनिंग लीज यानी खनन पट्टा हासिल करने में हो रही कठिनाइयों से नाराज इन कंपनियों ने राज्य सरकार के प्रति कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
34.
इसी प्रकार नरैनी के बरुआ गांव के पहाड़ में राम जानकी का पुराना मन्दिर है, जहां बसपा के ही एक विधायक के भाई को खनन पट्टा दिया गया है।
35.
इसके अलावा सपा विधायक रमेशचंद्र दुबे की पत्नी अंजना दुबे के नाम पर स्वीकृत खनन क्षेत्र में अराजी संख्या 310. 4 की 6.20 एकड़ भूमि पर सैंड स्टोन का खनन पट्टा है।
36.
इसी तरह भूरड़ा की माच खनन पट्टा 165 / 93 के लिए राज्यमंत्री राठौड़ के ही मौसेरे भाई कच्छेर वल्लभनगर निवासी गोविंदसिंह पुत्र मनोहरसिंह सारंगदेवोत ने आमेट स्थित खनिज कार्यालय में आवेदन कर दिया।
37.
केन्द्रीय सरकार ने आण्विक खनिजों और छोटे खनिजों को छोड़कर खनिजों के संबंध में पूर्वेक्षण लाइसेंस और खनन पट्टा प्रदन करने को विनियमित करने के लिए खनिज रियायत नियमावली 1960 बनाया है।
38.
केन् द्रीय सरकार ने आण्विक खनिजों और छोटे खनिजों को छोड़कर खनिजों के संबंध में पूर्वेक्षण लाइसेंस और खनन पट्टा प्रदन करने को विनियमित करने के लिए खनिज रियायत नियमावली 1960 बनाया है।
39.
इसके पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा कार्यकाल के दौरान मनमाने ढंग से खनन पट्टा दिए जाने के संबंध में याचिका में लगाए गए गंभीर आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दे चुका है।
40.
भाजपाईयों ने राज्यपाल से बावन माता मंदिर क्षेत्र में आवंटित खनन पट्टा को निरस्त करने तथा इस आवंटन कार्रवाई में शामिल दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत निलम्बित किए जाने की मांग की है।