English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > गुँजा" उदाहरण वाक्य

गुँजा उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.लोग-विशेषकर कालेजों के विद्यार्थी-बलराज के जयजयकारों से आसमान गुँजा रहे थे, परंतु वह जैसे जागते हुए भी सो रहा था।

32.पंकज भाई, एक गाना था नाच नाच के दुनिया हिला दे, यह किस्सा सुन कर लगता है, हँस हँस के कमरा गुँजा दे|

33.फिर तो शान्ति को झंझोड़ता, स्तब्धकारी, लोमहर्षक, उच्च स्वर का अट्टहास-हर ओर मैंने गुँजा डाला, तब कहीं जग दहल पाया।

34.बहुत-बहुत बधाई राजेन्द्र जी, दोनों कविताओं के उद्घोष राष्ट्र के मन-प्राणों को गुँजा दें, और नई चेतना का संचार कर देंयही कामना है.

35.यह नकल इतनी असल जैसी होती है कि दूर जंगल का तीतर भी इसके जवाब में अपनी तीखी और कर्कश आवाज से आसमान गुँजा देता है।

36.लालाजी के नेतृत्व में नगर के हजारों लोग कमीशन के सदस्यों को काले झण्डे दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुँचे और ‘साइमन वापस जाओÓ के नारों से आकाश गुँजा दिया।

37.विगत दिवस की थकन और टूटन से मन घबराता रहता सहमी सकुचाई भर्राई ध्वनि को नहीं गुँजा वह पाता | किसी मशीन के जैसा जीवन रात दिवस चलता रहता है ||

38.लालाजी के नेतृत्व में नगर के हजारों लोग कमीशन के सदस्यों को काले झण्डे दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुँचे और ‘ साइमन वापस जाओ ' के नारों से आकाश गुँजा दिया।

39.फ्लैश की जलती-बुझती चमक में हाथ में झाडू-टोकरी लिए, कैमरे की तरफ़ मुस्कान फेंकती मुद्रा में मंत्री जी के फ़ोटो पर फोटो उतरे और शंकर से ट्रेनिंग पाए बस्ती के छोकरों की ब्रिगेड ने मंत्री जी की जयकार से आसमान गुँजा दिया।

40.दुन्दुभि का यह उद्घोष जैसे तीन लोक के प्राणियों को कल्याण प्राप्ति के लिए आह्वान कर रहा है कि “हे जगत् के प्राणियो! आओ! सच्चा कल्याण मार्ग प्राप्त करो”, तथा आप द्वारा कथित सद्धर्म का जय-जयकार भी सब दिशाओं में गुँजा रहा है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी