विमल भाई इस गुणी कलाकार को मिला सबसे बड़ा सम्मान यह है कि पुणे में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले (दिसम्बर) प्रतिष्ठित सवाई गंधर्व संगीत समारोह के आयोजक और गानयोगी पं भीमसेन जोशी ने कुछ वर्ष पूर्व राशिद भाई के गायन के ठीक पहले मंच पर आकर कहा कि अब यदि आप सब को मेरी गायन विरासत का जलवा देखना है तो राशिद ख़ान के गायन में देखिये.
32.
-युवा गायक राजेश पँवार ने पिछले दिनों लाइफ़ ट्युन्स के बैनर तले एक संगीत प्रस्तुति देकर शहर के साइड रिदमिस्ट परेश राजपूत के लिये धन-संग्रह किया. परेश लाजवाब कलाकार हैं और स्व.हेमंतकुमार के आर्केस्ट्रा में बजा चुके हैं और इन दिनों कैंसर रोग से पीडि़त हैं.राजेश शहर के गुणी कलाकार हैं और उनकी इस नेक ख़याली की निश्चित रूप से प्रशंसा की जानी चाहिये कि उन्होने अपने गायन के ज़रिये शहर के एक दूसरे कलाकार के लिये सहयोग का हाथ बढा़या है.(अपडेट किया 10.07.08 को)
33.
हमारे यहां भी एक ऐसे ही गुणी कलाकार है, जिनकी आवाज़ में ये तो सभी गुण हैं ही, मगर एक आत्मीयता भी है.खोया खोया चांद गाना मेरी पसंद का है, सुनवाने का धन्यवाद.पहली धुन में समा बन गया, क्योंकि वह अंतरमन में बसी हुई है, इतने समय से.मगर दूसरी धुन भी प्रयोगधर्मिता की जगह पर अच्छी है, लेकिन इसके डिस्को स्पर्श की वजह से मन पहली बार नहीं जुड पाया, एक दो बार सुनने के बाद भला लगेगा ये सम्भव है.ऐसी ही धुने सुनाते रहें.