नामाकूल ” और शायद लोग आपकी इस बात को सीरियसली भी लेते | ये फिल्में हमारे जीवन का इक अभिन्न अंग हुआ करती थीं | वो इतनी शिक्षाप्रद भी होंती थीं कि पूछिए मत | हम सब उनसे रोजमर्रा की कितनी सारी नयी बातें सीखते थे, जैसे कि, फैशन के तरीके, चलने का ढंग, बालों का स्टाइल, लड़कियों को रिझाने के गुर, नई नई अदाएं, गुंडों को पीटने की कला, इत्यादि इत्यादि |