अगर आप छत पर पुआल (धान की)बिछाकर चिकनी मिट्टी का लेपन कराले, तो आपके कमरो का तापमान बाहर के तापमान १२ से १५ डिग्री तक कम हो जायेगा, ना फ़ूस उडेगा, ना ही पडोसी परेशान होंगे.इस तकनीक को आई आई टी रुडकी का प्रमाण पत्र भी मिला हुआ है, ग्रीन हाउस गैसो के बचाव के लिये अरूण फ़ूसगढी:)