विगत सप्ताह आदिवासी बाहुल्य पाटी विकासखंड मुख्यालय के खंड चिकित्सालय में ग्राम आम्बी का निवासी गुलाबसिंह अपनी गर्भवती पत्नी रेसलीबाई को प्रसव हेतु चिकित्सालय में लाया था, जहां पर उपस्थित चिकित्सा स्टाफ ने परीक्षण उपरांत यह कहा कि इन्हें समय पर टीके नहीं लगने एवं आयरन टेबलेट व पौषण आहार का सेवन न करने से खून की कमी है।