‘ अगासदिया ' के संपादक व प्रसिद्ध कहानीकार डॉ. परदेशीराम वर्मा जी नें वर्तमान में देश के विलक्षण धनुर्धर एवं मंचीय योद्धा कोदूराम वर्मा के समग्र अवदानों को केन् द्र में रखकर उन पर रजत जयंती विशेषांक प्रकाशित किया है, जिसमें रमेश नैयर, डॉ. डी. के. मंडरीक, डॉ. विमल कुमार पाठक, डॉ. पी. सी. लाल यादव, सुशील भोले, घनाराम ढिण् ढे एवं अन् य साहित् यकारों व लोककलाकारों द्वारा लिखे गए लेख समाहित हैं ।