English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > जुलूस निकालना" उदाहरण वाक्य

जुलूस निकालना उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.दरगाह पर जनसमुदाय को संबोधित करने के बाद जब इन्होंने जुलूस निकालना शुरू किया तो करीब 20 नेताओं के साथ इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

32.हमें यह समझना चाहिए कि धरना देना और जुलूस निकालना किसी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने का साधन मात्र है, समस्या का समाधान नहीं है।

33.छात्र जुलूस निकालना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें इस बात की इजाज़त नहीं दी, इस पर क्रोधित छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके.

34.रुचि के परिजनों के समर्थन में हज़ारे पक्ष के समर्थकों ने भी इंडिया गेट तक मोमबत्तियों के साथ जुलूस निकालना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

35.18 जुलाई की घटना के एक साल होने पर गुड़गांव के लेज़र वैली पार्क से गुड़गांव के आईएमटी मानेसर तक जुलूस निकालना और देवीलाल पाॅर्क में सभा होना तय था।

36.श्रीरामनवमी अखाड़ा समिति की ओर से एक पर्चा बाँटा गया जिसमें हिन्दुओं से उनके मजहब के नाम पर यह आह्वान किया गया कि चाहे जो हो, हिन्दुओं को प्रतिबंधित रास्ते से ही जुलूस निकालना चाहिए।

37.इस घटना के उपरान्त बारदोली में कांग्रेस वर्किंग कमेटीकी जो बैठक हुई थी, उसमें केवल आन्दोलन ही स्थगित नहीं किया गया, वरन्पिकेटिंग करना और जुलूस निकालना भी बन्द कर दिया गया और रचनात्मक कार्यक्रमके नाम से राष्ट्र के हाथों में केवल खद्दर-प्रचार रह गया.

38.अगर किसी उम्मीदवार को कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल होता था, तो उसके लिए दीवार लेखन करना, पोस्टर छापना, झंडे लगाना, बैनर टांगना, साइकिल-मोटरसाइकिल या गाड़ियों का जुलूस निकालना बहुत मुश्किल काम नहीं होता था और न ही इन कामों में करोड़ों रुपए खर्च होते थे।

39.जब उन्हें अपना जुलूस निकालना ही है तो उनके मां-बाप उनके बचपन से ही ऎसी योजनाओं में निवेश करके एक अच्छी खासी रकम एक त्र कर सकते हैं और उन्हें लड़की वालों से भीख या फिरौती जैसी मां गें कर पैसा वसूल करने की आवश्यकता नहीं होगी.

40.मैंने उनसे अनुरोध किया: फ़ैजाबाद से अयोध्या तक एक जुलूस निकालना है और माँग करनी है कि विवादित रामजन्मभूमि परिसर में अठारह सौ सत्तावन के शहीदों का राष्ट्रीय स्मारक बनवाया जाय आप भी इसमें हमारा साथ दीजिए साम्प्रदायिकता और साम्राज्यवाद की दुरभिसन्धि का यही सच्चा प्रतिकार हो सकता है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4  5
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी