देश में पहली बार डाकमत भी बने चुनाव में निर्णायक /-उत्तराखण्ड की 70 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटों पर निर्णायक होंगें डाकमत / देश में पहली बार किसी विधानसभा के भाग्य का फेसला वहां के डाकमत पत्र करेंगे।
32.
मतदाता सूची एवं डाक मत प्रकोष्ठ के माध्यम से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए छह हजार 175 कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र हेतु निर्धारित फार्म-12 भरा गया है वहीं पांच हजार 415 कर्मचारियों को डाकमत पत्र जारी किए गए है।
33.
डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी पुरुषोत्तम पोमल ने बताया कि पांचों विधान सभा क्षेत्रों के लिए 10 काउंटर लगाए गए जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत सांचौर, रानीवाड़ा एवं भीनमाल विधान सभा क्षेत्र के कार्मिक जिनकी विधान सभा आम चुनावों में नियुक्ति की गई है उन्होंने मतपेटी में डाकमत पत्र डाला।