इसके साथ ही गंगा, यमुना, सतलुज की उपजाऊ कृषि भूमि, विन्ध्य और दक्षिण का वनों से आच्छादित पठारी भू-भाग, पश्चिम में थार का रेगिस्तान, दक्षिण का तटीय प्रदेश तथा पूर्व में असम और मेघालय का अतिवृष्टि का सुरम्य क्षेत्र सम्मिलित है।
32.
हुआ यूँ कि जब विमान में विस्फोट हुआ तो वह अनेक टुकडो में विभाजित होने के बाद इधर-उधर मलवे के ढेर में तब्दील हो गया था, लेकिन विस्फोट के बाद ऊपर आकाश से जहाँ विमान का अगला हिस्सा अटलांटिक महासागर में गिरा, तो पिछला हिस्सा घाना के दक्षिणी भाग में तटीय प्रदेश में स्थित घने जंगलो में जाकर गिरा था।