अर्जुन की छाल के चूर्ण से बनाया काढ़ा पीने से रक्तचाप में उतना ही फायदा होता है जितना दवा की गोली खाने पर | और हाँ ये निम्न और उच्च दोनों किस्म के रक्तचाप में बराबर फायदा पहुंचाता है, मैंने तो इसे आजमाकर भी देखा है दरअसल अर्जुन के छाल के चूर्ण से बना काढ़ा हृदय की गति को नियमित करता है इसलिए यह रक्तचाप बढ़ने या घटने दोनों स्थितियों में उपयोगी रहता है |