निम्न न्यायालय में चालानी रिपोर्ट को सिद्ध करने के लिये विपिन चन्द्र जोशी, पटवारी पनुआनौला को बतौर गवाह पी0ड0-1 पेश किया गया जिसने अपने सशपथ बयान में इस तथ्य को सिद्ध किया कि मौका नक्शा प्रदर्श क-1, मौका खसरा प्रदर्श क-2, खतौनी उद्धरण प्रदर्श क-3 व चालानी रिपोर्ट प्रदर्श क-4 उसके द्वारा तैयार की गई जो बलिहाज मौका सही है और उसकी दस्तखती है।