चीन सरकार ने ग्रामीण अनिवार्य शिक्षा के दौरान स्कूलों की फीस व पुस्तकों की फीस को माफ कर देने के साथ, गरीब परिवारों के बच्चों को बोर्डिंग के लिए भत्ता भी प्रदान किया है, उल्लेखनीय रूप से ग्रामीण स्कूलों के छात्रों के बोझ को हल्का किया है, फलस्वरूप स्कूली उम्र के बच्चों की दाखिला दर में भी भारी तरक्की हुई है।