सुप्रीम कोर्ट ने एस. एस. छीना बनाम विजय कुमार महाजन (मनु / सुको / 0 585 / 2010) में कहा है कि दुष्प्रेरण में एक व्यक्ति की ऐसी मानसिक प्रक्रिया समाहित है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ करने के लिए उकसाया जाता है या मदद की जाती है।
32.
भारतीय दंड सहिंता की धारा ३ ० ६ के अनुसार-' ' यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करे, तो जो कोई ऐसी आत्महत्या का दुष्प्रेरण करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से भी दंडनीय होगा. ''
33.
गीतिका के केस में गोपाल कांडा पर एक धारा ३ ० ६ भारतीय दंड सहिंता भी लगी है जो कि आत्महत्या के दुष्प्रेरण से सम्बंधित है और अभी आये समाचारों के मुताबिक जिया की मृत्यु का कारण भी कोई और नहीं सूरज ही थे जिनसे बेवफाई मिलने पर जिया ने आत्महत्या कर ली.
34.
पी. डब्ल्यू-1 के उक्त बयान से यह स्पष्ट होता है कि उसे प्रश्नगत केस की घटना एवं दोनों मृतक के आत्महत्या किये जाने के पीछे अभियुक्तगण के कथित दुष्प्रेरण की जानकारी उसे प्रथम स्तर पर उसके चाचा मुरलीधर गुप्ता से और द्वितीय स्तर पर होश में आने के बाद रघुनाथ प्रसाद गुप्ता से हुई।
35.
इसके साथ ही साक्ष्य अधिनियम में धारा ११ ३-क जोड़ी गयी थी जिसके अनुसार यदि किसी महिला की विवाह के ७ वर्ष के अन्दर मृत्यु हो जाती है तो घटना की अन्य परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय यह उपधारना कर सकेगा की उक्त मृत्यु महिला के पति या पति के नातेदारों के दुष्प्रेरण के कारण हुई है.
36.
धारा 120ख " आपराधिक षड्यंत्र का दंड-(1) जो कोई मृत्यु, आजीवन कारावास या दो वर्ष या उससे अधिक अवधि के कठिन कारावास से दंडनीय अपराध करने के आपराधिक षड्यंत्र मे शरीक होगा, यदि ऐसे षड्यंत्र के दण्ड के लिये अभिव्यक्त उपबंध (2) इस संहिता मे कोई नही है, तो वह उसी प्रकार दण्डित किया जायेगा, मानो उसने ऐसे अपराध का दुष्प्रेरण किया था।
37.
भारतीय कानून के मुताबिक उसे सिर्फ उम्र कैद ही दी जा सकती है. '' अब यदि उनके कथनानुसार हम उनके मामले का अवलोकन करते हैं तो उन पर लगायी गयी धाराएँ, जो कि भारतीय दंड विधान के अंतर्गत हैं-१-धारा १ २ १-भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना या युद्ध करने का प्रयत्न करना या युद्ध करने का दुष्प्रेरण करना.
38.
उपरोक्त फर्जी फेसबुक एकाउंट संचालकों, शेयर करने वालों और सांप्रदायिक प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले व्यक्तियों को लोगों को भड़काया व दुष्प्रेरण किया जा रहा है और धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई जा रही है तथा विशेष समुदाय मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करके उनके साथ हिंसा कारित करने को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह देश की एकता, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा है।
39.
" इस धारा को पढने से स्पष्टहैं कि इस धारा का अपराध करने के लिये अभियोजन को यह साबित करना आवश्यक हैं कि अभियुक्त ने किसी लोक सेवक को रिश्वत लेने के लिये उत्प्रेरित या उसका दुष्प्रेरण किया, परन्तु हम देख चुके हैं कि पत्रावली पर ऐसी कोई साक्ष्य नही हैं कि अभियुक्त दिनेशहरण ने लोक सेवक राजेन्द्र सिंदल को एक हजार रूपये प्राप्त करने के लिये उत्प्रेरित किया हो।
40.
अभियुक्तगण के विद्वान अधिवक्ता द्वारा एक अन्य नजीर 2002 क्रि0ला0ज0 2796 (एस0सी0) संजू उर्फ संजय सिंह सेंगर वनाम स्टेट आफ मध्य प्रदेश की प्रस्तुत की गयी है जिसमें मान्नीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यह अवधारित किया गया है कि जहॉ अभियुक्त का पीडिता से मात्र झगडा हुआ हो तथा अभियुक्त द्वारा मृतका से कहा हो कि जाओ और मर जाओ भारतीय दण्ड संहिता की धारा-306 के अन्तर्गत दुष्प्रेरण के लिए पर्याप्त नहीं है।