प्रिय साथियों, अपनी संस्था अखिल भारतीय युवा कोली / कोरी समाज दिल्ली का संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मैं बड़ी नम्रता पूर्वक आप से विनती करता हूं कि आप मेरी संस्था के सदस्य बनें क्यों कि हमारी संस्थाने पिछले कुछ वर्षो में ही अपने कार्यो व सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की हैं।
32.
सत्य ही कहा है _ धुन का पक्का, कर्त्तव्य करने में जुटे रहने का अभ्यस्त, मधुरभाषी, प्रेमपूर्ण व्यवहार करने वाला, मेल-जोल बनाये रखने वाला, पशंसा करने वाला, पीठ-पीछे किसी की भी निंदा न करने वाला, नम्रता पूर्वक हंसकर स्वागत करने वाला, दान देने वाला, कटु-वचन सुनकर उत्तेजित न होने वाला तथा दृढ़ संकल्प करने वाला व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में शीघ्र ही सफल हो जाता है।
33.
आखिर पिता के नम्रता पूर्वक सम्बोधन पर वह युवती जेवरात के साथ बाहर आ गयी और जेवर अपने पिता को सौँप दिए अब मै और देर करना नही चाहता था क्योकि समय तेजी के साथ निकल रहा था किसी तरह उन दोनो को बाइक पर बिठाकर वहाँ से निकल पड़ा और अपने गाँव आ गये गाँव के बाहर ही मैने उनसे कहा कि तुम दोनो यहाँ से पैदल ही आओ क्योकि मै ये नही चाहता था कि कोई हम तीनो को एक साथ देखे जिससे कि भावावेश मे की गयी एक भूल बहुत बड़ी बदनामी का कारण बने