लेकिन इसे ये कहकर नामंजूर कर दिया गया कि अगर भविष्य में कहीं कोई हमले की नौबत आती है तो क्या होगा? जाहिर सी बात है दूसरों के खाली पेट को भरा बताने वाले बुश अपने भरे हुए पेट में भी और … और ठूंसते जा रहे हैं।
32.
जगदीश लाल व अन्य बनाम हरियाणा राज्य व अन्य (1997) 6 SCC 538 के मामले में इसे नामंजूर कर दिया गया था, निर्णय हुआ कि पद पर लगातार कार्यरत रहने की तारीख को ध्यान में रखा जाना है, अगर ऐसा होता है तो रोस्टर-अंक पदोन्नति पाने वाला निरंतर पद पर कार्यरत रहने के लाभ का हकदार होगा.