बाबा को जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव में लेखपाल और तहसीलदार की रिपोर्ट हाथों-हाथ लग गई जबकि कायदे से प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजने से पहले सारी जमीन का स्थलीय निरीक्षण और ग्राम सभा की आपत्तियों का निराकरण होना चाहि ए.
32.
देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को हटाने के लिये जूझ रहे अन्ना साहब ने कहा था कि देश में आम जनता से जुड़ी राशन कार्ड, लाइसैंस, विद्यालयों में बालकों के प्रवेश तथा बिजली पानी समस्याओं का निराकरण होना चाहिए।
33.
इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि लोक अदालत में यादा से यादा प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकरण होना चाहिए, जिससे पक्षकारों के धन एवं समय दोनों की बचत हो।
34.
पाण्डे ने बताया कि इस लोक अदालत में आपराधिक, राजस्व, मोटरयान अधिनियम, विद्युत अधिनियम चैक वाउन्स सहित शासन की कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागो के लम्बित 60 हजार प्रकरणों में से कोई 30 हजार प्रकरणों का निराकरण होना संभावित है।
35.
या कहीं एसा तो नहीं, असली के नाम पर नकली ही हमारे समक्ष दिखाई पड़ रहा है? काश! सभी मर्म समझ सकें! अध्यात्मतत्त्व और विधि-विधान के नाम पर आज जो विडंबनाएँ छा गयी हैं, उनका निराकरण होना चाहिए.
36.
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गठन केा 11 वर्ष बीत चुके हैं किन्तु उ 0 प्र 0 और उत्तराखण्ड राज्य के मध्य कार्मिकों के आवंटन तथा आस्तियों एवं दायित्वों के विभाजन के प्रकरण वर्तमान समय में भी लम्बित चल रहे हैं जिनका निराकरण होना अभी बाकी है।
37.
यह भर्ती प्रक्रिया काफी समय से लंबित चल रही हैं जिसके अंतर्गत उपर्युक्त अभ्यर्थियों को चयनित कर उनका वेरिफिकेशन तक कर लिया गया हे व आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए इस केस का कोर्ट से निराकरण होना जरूरी हैं अतः इसमें होने वाली देरी के लिए ना तो राज्य सरकार जिम्मेदार हैं और ना ही अभ्यार्थिगण.
38.
सनातन धर्म के सर्वोच् च प्रतिनिधि के तौर पर माने जाने वाले आदि शंकराचार्य ने जिन धार्मिक व दार्शनिक परंपराओं को स् थापित किया, आज तक उन् हीं पद्धतियों पर चलकर धर्म को आमजन के बीच विस् तार दिया जा रहा है और ऐसे में जब कोई उंगली इन् हीं धर्मिक परंपराओं के निर्वाहकों पर उठती है तो उस संशय का निराकरण होना आवश् यक हो जाता है।