English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > निर्लज्जता का" उदाहरण वाक्य

निर्लज्जता का उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.पर मेरा यहाँ जोर देकर कहना यह है कि हमने बटुकेश् वर दत्त से लेकर सुशीला दीदी, धन्वंतरि, सुरेश चन्द्र भट्टाचार्य मास्टर रुद्रनारायण सिंह आदि सबको भुलाने देने में पूरी तरह निर्लज्जता का परिचय दिया।

32.गाँव की बनियाइन, जो अपनी तराजू पर हृदयों को तोलती थी और ग्वालिन जो जल में प्रेम का रंग देकर दूध का दाम लेती थी और तम्बोलिन जो पान के बीड़ों से दिलों पर रंग जमाती थी, बैठ कर दूजी की लोलुपता और निर्लज्जता का राग अलापने लगीं।

33.इस पर सरकारी पक्ष से यह कहा जाना कि अनशन तोड़ कर बाबा ने सत्याग्रह का नियम या मर्यादा तोडी, सरकार की निर्लज्जता का परिचायक है दुसरे शब्दों में सरकार यह चाहती थी कि सरकार के विरोध में आवाज़ उठाने वाले मरें या जियें कोई फर्क नहीं पड़ता..

34.जिस प्रदेश का मुखिया दिन रात एक किये हो वही अधिकारियों की लापरवाही से जरूरतमंद मरीज दम तोैड रहा हो और प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग गरीब जनता के पैसों पर मौज उड़ा रहा हो यह निर्लज्जता का ही उत्कृष्ट नमूना होगा? अधिकारियों एवं मंत्रियों के गठजोड़ ने सारी हदें पर कर दी।

35. ' ' २ प्रश्न उठता है कि यदि स्त्रियों के विचार स्वयं स्त्री के ही उत्थान में बाधक हों तो क्या उन पर कुठाराघात करने की आवश्यकता नहीं है? वो लिखती हैं कि ‘‘ स्त्री की दृष्टि से लैंगिक अनुभव का चित्रण निर्लज्जता का विषय माना जाता है '' ३ बिलकुल गलत है।

36.क्या पुरुषों को निर्लज्ज होना चाहिए? जब पुरुष सम्मान्यीकरण करके कहते हैं की स्त्रियाँ अर्धनग्न घूम रही हैं तो क्या पुरुष अपने वक्तव्य में अपनी निर्लज्जता का परिचय नहीं देते? क्या वो वक्तव्य हर स्त्री पर लागू नहीं हो जाता, जो मान मर्यादा का भी पालन कर रही है?

37.मिथ्या दंभ में चूर स्वयं को श्रेष्ठ घोषित कर कोई श्रेष्ठ नहीं हो जाता निर्लज्जता का प्रदर्शन निशानी है बुद्धुत्व की सूर्य को क्या जरुरत दीपक के प्रकाश की वह... अनुभुति की सुकृति....!!-अनुभूति... से अनुभूत... अनुभूति से अनुरंजित... अनुभूति के अनुकूल... अनुभुति से अनुरक्त...

38.तभी तो उसे इस अंतर्विरोध की भी परवाह नहीं रही कि जिस सेमेस्टर के विरोध में डूटा अदालत में मुकदमा लड़ रही है, उसी से जुड़े पाठयक्रमों पर ए.सी. तथा इ.सी. में ए.ए.डी. के लोगों ने अपनी कोई असहमति दर्ज नहीं करवायी और इस तरह उन निर्णयों के भागीदार बनने की ऐतिहासिक निर्लज्जता का प्रदर्शन किया (ए.सी. में प्रस्तावित पाठयक्रमों पर डी.टी.एफ़. से जुड़े चार सदस्यों समेत कुल छह ने असहमति दर्ज करवायी)।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी