उन्होंने कहा कि ठाकुर हरवंश सिंह वह व्यक्ति है जिन्होंने जब भोपाल में पानी की टंकी गिरी थी जिसमें लोगों की मौत हो गई थी तब हरवंश सिंह ने विधानसभा की पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति का भोज स्थगित कर दिया था।
32.
जब जनसम्पर्क विभाग ने वयोवृद्ध पत्रकार तथा मेरे पिता काशी प्रसाद को पोलो मैदान की आम सभा में सरेआम बेइज्जत कर दिया और चिलचिलाती धूप में बैठने के लिए कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं की, तब मंच से मुख्यमंत्री नी तीश कुमार ने जिलाधिकारी को फटकार लगाई और अपर समाहर्ता स्वयं मंच से कुर्सी लाकर पत्रकार दीर्घा में मेरे पिताजी को बैठने के लिए कुर्सी दी।