गैर काथलिक अस्पताल में भर्ती होने से पहले रोगी को पाप स्वीकार और पवित्र परमप्रसाद के लिए जाना चाहिए और यदि यह अस्पताल में लंबी अवधि तक रुकना है, मान लिया एक महीने के लिए तो अपने संबंधियों एवं दोस्तों से पूछो कि वे तुम्हारे पुरोहित से पवित्र परमप्रसाद लाने को कहें और अपनी नर्स से कहो कि जब तुम्हारी हालत गंभीर हो जाए या मृत्यु का भय रहे तो वे पुरोहित को बुलाएँ।