English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > परिवर्तन प्रक्रिया" उदाहरण वाक्य

परिवर्तन प्रक्रिया उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.राम मोहन, जो एफिलियास के मुख्य तकनीक अधिकारी और उपाध्यक्ष हैं, बताते हैं, “ यह परिवर्तन प्रक्रिया डोमेन पंजीकर्ताओं अथवा डोमेन विक्रेताओं द्वारा, जो प्यूनीकोड या ”:

32.पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हम सभी दुनिया की दो सबसे शक्तिशाली संस्थाओ, विश्वबैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आई. एम. एफ.) के नेतुत्व परिवर्तन प्रक्रिया के साक्षी रहे हैं।

33.समस्याओं का स्तर भी दूसरा ही होगा, भावी युग परिवर्तन प्रक्रिया का स्वरूप और माध्यम भूतकालीन घटनाक्रम से मेल नहीं खा सकेगा किन्तु उसका मूलभूत आधार वही रहेगा जो कल्प-कल्पान्तरों से युग-परिवर्तनकारी उपक्रमों के अवसर पर कार्यान्वित होता रहा है ।

34.देश के सैन्य शासकों द्वारा लोकतांत्रिक परिवर्तन प्रक्रिया को लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ आज तहरीर चौक पर एक विशाल रैली का आह्वान किया गया है और इसे दूसरी क्रांति और फ्राइडे ऑफ रेज का नाम दिया गया है।

35.परिवर्तन प्रक्रिया की शुरुआत में इस तरीके पर विचार नहीं किया गया था लेकिन कूदम के विचार ने संगठन के भीतर और बाहर परिवर्तन के प्रयासों को ऊर्जावान बना दिया और समाज के विभिन्न खंडों के बीच आपसी सामंजस्य की बेहतरीन बुनियाद रखी।

36.द्वितीय विश्व-युद्ध के दौरन, लेविन ने एक सहयोगपूर्ण परिवर्तन प्रक्रिया (जिसमें एक उपभोक्ता समूह एवं सलाहकार के रूप में वे स्वयं शामिल थे) को लेकर एक प्रयोग किया, जो नियोजन, कार्यवाही तथा परिणामों के मापन की तीन चरणों वाली एक प्रक्रिया पर आधारित था.

37.लेकिन चिकित्सकों की मानें तो डैंडरफ यानी रूसी जैसी कोई चीज ही नहीं होती है और न ही यह कोई बीमारी ही है बल्कि यह सिर की त्वचा की मृत त्वचा होती है जो त्वचा परिवर्तन प्रक्रिया के दौरान सिर में दिखाई देती है।

38.राम मोहन, जो एफिलियास के मुख्य तकनीक अधिकारी और उपाध्यक्ष हैं, बताते हैं, “यह परिवर्तन प्रक्रिया डोमेन पंजीकर्ताओं अथवा डोमेन विक्रेताओं द्वारा, जो प्यूनीकोड या ”:xn-” प्रारूप में नाम तैयार करने हेतु इंटरनेट इंजीनियरी टास्क फोर्स (IETF) के नेम-प्रेप (Nameprep) और स्ट्रिंग-प्रेप (Stringprep) मानकों का प्रयोग करते हैं, पूरी की जाती है।

39.अगले तीन वर्षों को वैश्विक स्तर पर परिवर्तन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण अवधि बताते हुए डॉ. पण्ड्या ने रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, रामेश्वरम तीर्थ की तरह देवघर, बद्रीनाथ व केदारनाथ आदि तीर्थों की सफाई, तरुपुत्र योजना तथा आगामी गुरुपूर्णिमा पर पूरे देश में एक करोड़ वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

40.÷ चुप्पी ' को तोड़ने की दिशा में पहला निर्णायक कदम सन् 1956 में जनरल सेक्रेटरी निकिता क्रुश्चेव ने उठाया था और उस साहसी पहल ने जिस आंतरिक विस्फोट की शुरुआत की उसका नतीजा यह हुआ कि स्तालिनवादियों ने क्रुश्चेव को नेतृत्व से ही हटा कर यथास्थितवादी ब्रेजनेव को नेतृत्व सौंप दिया जिन्होंने परिवर्तन प्रक्रिया को बाधित कर यथास्थिति को फिर से कायम कर दिया था।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी