रोगी को या किसी भी व्यक्ति को साँस लेने में परेशानी हो रही हो, साँस में रुकावट महसूस हो रही हो तो निम्नलिखित तरीके आजमाएँ: * साँस में रुकावट के कई कारण हो सकते हैं, डूबना, गला घुटना, बिजली का शॉक, मिर्गी का दौरा, भोजन, उल्टी या अन्य किसी चीज का श्वास नली में फँसना, गले में सूजन, घाव, किसी हानिकारक गैस या रसायन का फेफड़ों में चले जाना, गले में संक्रमण, जीभ का पलट जाना आदि कोई भी कारण हो सकता है।