' ' मृणाल का सुझाव सही है लेकिन कई सवाल अनुत्तरित रह जाते हैं, मसलन अगर स्त्रियों की संख्या पुरुषों से कम है तो ऐसी स्थिति में उनकी मांग अधिक होनी चाहिए और निम्नतर शर्तों पर विवाह करने के लिए बाध्य पुरुषों को होना चाहिए! अगर यह सौदेबाजी है तो लड़के को खरीद लेने के चलते पत्नी पक्ष को प्रभावशाली होना चाहिए, जबकि होता ठीक उलटा है!