प्रथम, जब वैयक्तिक एकाधिनायकत्व में सहायक वर्ग किसी दल, निजी या राजकीय सेना, चर्च या प्रशासकीय विभाग का हो, द्वितीय, जब सामूहिक एकाधिनायकत्व में यही वर्ग स्वयं अधिनायक हो।
32.
इस समिति में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव वित्त, नियोजन न्याय, कार्मिक, परियोजना के प्रशासकीय विभाग के प्रमुख सचिव / सचिव, सदस्य होंगे।
33.
बैठक की तारीख तय करने के लिए संबंधित प्रशासकीय विभाग द्वारा समिति के सदस्य सचिव को प्रस्ताव दिया जाएगा और उनके माध्यम से मुख्य सचिव के अनुमोदन के बाद बैठक होगी।
34.
वित्त विभाग के परीक्षण के बाद स्वीकृत करने अथवा प्रशासकीय विभाग एवं वित्त विभाग के मत में भिन्नता होने पर उन्हें मंत्रि-परिषद् को प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया निर्धारित की जाए।
35.
1966 में एडीबी की स्थापना के बाद, जापान ने बैंक में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर लिया; इसे अध्यक्षता और कुछ अन्य “आरक्षित पद” प्राप्त हुए जैसे प्रशासकीय विभाग के निदेशक का पद.
36.
1966 में एडीबी की स्थापना के बाद, जापान ने बैंक में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर लिया; इसे अध्यक्षता और कुछ अन्य “आरक्षित पद” प्राप्त हुए जैसे प्रशासकीय विभाग के निदेशक का पद.
37.
-मंत्रि-परिषद् ने निर्णय लिया कि सिविल सेवा के रिक्त 5 प्रतिशत से अधिक सीधी भर्ती के पदों को भरने की स्वीकृति के प्रस्ताव प्रशासकीय विभाग द्वारा सीधे वित्त विभाग को भेजे जाएँगे।
38.
अतः उक्त कार्यक्रम हेतु धनराशि ना तो शासन द्वारा स्वीकृत की जाती है और ना ही शासन के वित्त एवं प्रशासकीय विभाग के समक्ष किसी भी प्रकार की स्वीकृित इत्यादि हेतु पत्रावली प्रस्तुत की जाती है।
39.
समिति की अन्तिम टिप्पणियां (दिनांक २७-२-८४) सचिव (आवास) से प्राप्त उत्तर को समिति के समक्ष रखा गया जिसमें समिति नेदेखा कि प्रशासकीय विभाग तथा मण्डल दोनों ही समिति की सिफारिशों के प्रतिध्यान देने में लापरवाही कर रहे हैं.
40.
मंत्रि-परिषद् ने मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की अंश पूँजी में 36 करोड़ रुपये का प्रावधान उपलब्ध करवा कर राष्ट्रीय निगमों की ओवर ड्यू राशि का एकमुश्त भुगतान करने तथा वसूली न होने के कारणों की जाँच के साथ-साथ उत्तरदायित्व निर्धारण करने के लिये प्रशासकीय विभाग के माध्यम से समिति के गठन का निर्णय लिया।