English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > प्राणवंत" उदाहरण वाक्य

प्राणवंत उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.अंत में पाठकों से निवेदन है कि, प्राणवंत कैलास खंड में मैंने जिस शिव-ज्योति की उपलब्धि की थी, उसका एक कण प्रसाद भी यदि मैं इस साधारण पुस्तक के माध्यम से पाठकों में बाँट सका, तो अपना यह प्रयास सार्थक समझूँगा।

32.राम आश्वासन देते हैं, रोवे मत, देवि! अब न होगा आपको कोई कष्ट! गदगद होकर मुनिपत्नी ने कहा धन्य! पाकर तेरे करकमलों का स्पर्श प्राणवंत हो उठा आज का पाषाण अहिल्या राम से कहती है, क्या भूल तो नहीं जाओगे।

33.जानना चाहता हूँ मैं जीवन को उसकी अन्यतम गहराइयों में इसलिए उतरना चाहता हूँ मैं दुख की गहन गुफ़ा में तैरना चाहता हूँ नकारात्मकता की अंधकारमय नदी में जैसे तैरती है कोई मछली धारा के विरोध में मुझे लगता है मछली प्राणवंत हो उठती होगी उल्टी धारा से खेलते हुए अनायास ही चहचहा उठती होगी चिड़िया उठती हुई ऊपर धरती से ऊपर गुरुत्वाकर्षण के विरोध में

34.कभी इसी हवेली में संगीत की प्रस्तुति मेरे पिता के संगीत के जलसे की विशेषता थी, एक-से-एक परम्परासमृद्ध गायक, हमारे गृह के राधागोविन्द मन्दिर के प्रांगण में, इसी गीत के निवेदन से देखते-ही-देखते, रहस्यमय गाम्भीर्य का चँदोवा टाँककर रख देते थे, ‘‘ जय जय लाल गोवर्धनधारी! ' आज वैसी प्राणवंत अकृत्रिम गायकी के परम्परासमृद्ध गायक कहाँ खो गए! कहाँ विलीन हो गए वे परिच्छिन्न कंठ।

35.सेना में शामिल होकर फासीवाद के खिलाफ लड़ने वाले फैज के लिए फासिज्म लगभग तमाम उम्र एक जिंदा हकीकत रहा, लेकिन बड़ी बात यह थी कि घोर अलगाव और अकेलेपन की इन मुश्किल परिस्थितियों में फैज ने अपने निरूपण काल की लौ की हिफाजत अपनी आबरू की तरह की, उसे न सिर्फ जिलाये रक्खा बल्कि इस पूरे दौर में उनके अंतःकरण में उसकी दीप्ति और भी ज्यादा स्वच्छ, उदग्र और प्राणवंत हो गयी।

36.सेना में शामिल होकर फासीवाद के खिलाफ लड़ने वाले फैज के लिए फासिज्म लगभग तमाम उम्र एक जिंदा हकीकत रहा, लेकिन बड़ी बात यह थी कि घोर अलगाव और अकेलेपन की इन मुश्किल परिस्थितियों में फैज ने अपने निरूपण काल की लौ की हिफाजत अपनी आबरू की तरह की, उसे न सिर्फ जिलाये रक्खा बल्कि इस पूरे दौर में उनके अंतःकरण में उसकी दीप्ति और भी ज्यादा स्वच्छ, उदग्र और प्राणवंत हो गयी।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी