एफडीआई व्यवस्था को सरल बनाने के लिए भारतीय कंपनियों में अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश के आकलन की पध्दति स्पष्ट तौर पर परिभाषित की गयी है तथा मूल्य निर्धारण और प्रौद्योगिकी अंतरण शुल्क तथा ट्रेडमार्क, ब्रांड नेम का भुगतान एवं रॉयल्टी भुगतानों को पूर्णत: उदार बनाया गया है।
32.
वित्तीय सहायता और अन् य आवश् यकताओं जैसे कि करारनामे का प्रारूप तैयार करना, प्रौद्योगिकी अंतरण के लिए आवश् यक विभिन् न अनुमोदन और व् यावसाय की योजना तैयार करने के लिए गठनबंधन हेतु सहयोग और समर्थन पाने के इच् छुक व् यापार भागीदारो का चयन करना।
33.
उड़ीसा (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं): उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश् वविद्यालय कृषि प्रशिक्षण विभागों जैसे कृषि विज्ञान केंद्र, दूरस् थ शिक्षा कार्यक्रमों और खेत साहित् य के उत् पादन, उपयोग के लिए प्रौद्योगिकी अंतरण मोडल सृजित करने के लिए जिम् मेदार हैं।
34.
प्रौद्योगिकी का वास् तविक प्रापण अगला महत् वपूर्ण मुद्दा है, क् योंकि यदि सूचना प्राप् त हो भी जाती है तो प्रौद्योगिकी के आयात में और प्रौद्योगिकी अंतरण, विक्रेता की क्षमता, बिक्री पश् चात सहायता, आयात प्रक्रिया विधियां आदि से संबंधित अन् य समस् याएं बाधक होती है, जो प्रापण में रूकावट लाती हैं।