English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > भाले की नोक" उदाहरण वाक्य

भाले की नोक उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.खनन के दौरान धातुओं से बने औजारों और हथियार भी मिले हैं, जैसे कुल्हाड़ी की फलक, बाणशीर्ष, भाले की नोक, मछली पकड़ने के कांटे, चूड़ियां, मनके, बर्तन, मुद्राएं, खिलौने, बारीक कलाकारी वाले सुंदर आभूषण आदि।

32.अपने दावे की पुष्टि में वह बताते हैं कि राजा राव राम बक्श सिंह कहा करते थे कि हाथी के ऊपर हाथी और उसके ऊपर भाला हाथ में लिये आदमी खड़ा किया जाए तो उस भाले की नोक से भूमि की सतह तक की दूरी के बराबर सोना मेरे पास है।

33.मित्र जलजला जी आपने अपनी टिप्पणी मे मेरी पोस्ट की जो प्रशंसा की है वह वास्तव मे मेरी आप पर लिखी पोस्ट का प्रत्युत्तर है जो आपने भावनावश लिखी है पर मेरी भी बात सुन लीजिए ' भाले की नोक पर ' जो आपके ब्लॉग का शीर्षक है उसपर एक उम्दा पोस्ट लगाइए ताकि आप अपनी ऊर्जा का एक सकारात्मक उपयोग कर सकेंगे।

34.मारलीक टीले की खुदाई के दौरान लगभग 25 क़बरे कमरों के साथ प्रकट हुयीं कि इन सभी कमरों में पीतल और मिट्टी के बर्तन, सजावटी बटन, अनेक प्रकार की गदाएं, बरछी, तलवार, ख़ंजर, कांस्य और पीतल की प्रमिमाएं, हेलमेट, भाले की नोक, सोने और पीतल की सुइयां सहित और दूसरी बहुत सी वस्तुएं बरामद हुयीं।

35.आता हैं | मान्यता के अनुसार रानी नेतलदे को प्यास लगने पर बाबा रामदेव जी ने अपने भाले की नोक से इसी जगह पर पाताल तोड़ कर पानी निकाला था, तभी से यह स्थल “ राणीसा का कुआ ” के रूप में जाना जाता गया, लेकिन काफी सदियों से अपभ्रंश होते होते यह “ रूणीचा कुआ ” में परिवर्तित हो गया.

36.उग्ररूप और साथियों ने अश्वारोहियों को दूर से लोगों को हांकते हुए आते देखा तो वे वृक्षों की ओट में हो गए. और उसने देखा श्यामला सहित उसके गाँव की युवतियों को भाले की नोक पर बेरहमी से आगे धकेला जा रहा था.उसकी समझ में आ गया की सब कुछ तबाह हो चुका है.अब गाँव में न तो कोई जिन्दा बचा होगा और न कुछ शेष बचा होगा.उसके कई साथी अब तुरुष्कों के गुलाम थे.

37.बेन्जीन के अरोमैटिक रिंग स्ट्रक्चर की खोज केकुले ने किया जो की उनके एक सपने पर आधारित था (उन्होंने देखा किकी एक साँप अपनी पूँछ को मुंह में डाल रहा है) इसी प्रकार सिलाई मशीन के अविष्कार करता ने भी सपने में देखा था की कोई भाला लेकर उन्हें मार रहा है और भाले की नोक में आंखें बनी हुई थी इसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने सुई के के नोक की तरफ़ छेद बना दिया...

38.इच्छा-शक्ति, आत्म-अनुशासन के लिए भाले की नोक का काम करती है | अगर आजादी की लड़ाई से तुलना करें तो इच्छा-शक्ति, १ ८ ५ ७ के विद्रोह की तरह है | यह एक बहुत बड़ा विद्रोह था | संघर्ष की एक लहर उठी जिसने आजादी की लड़ाई की दिशा ही बदल दी | हालाँकि आजादी पाने में हमें और ९ ० साल लग गए | आजादी के संघर्ष में रोजाना इसी तरह का प्रयास करना असंभव होता!

39.और ह $ की $ कत भी यही है कि करबला के मैदान में सत्ता पर बैठे सीरिया के तत्कालीन बादशाह यज़ीद ने अपनी ता $ कत का दुरुपयोग करते हुए पै $ गंबर-ए-रसूल हज़रत मोहमद के परिवार के सदस्यों के साथ जो ज़ुल्म किया उन्हें तीन दिनों तक भूखा-प्यासा रखकर $ कत्ल करने व $ कत्ल करने के बाद शहीदों की लाशों पर घोड़े दौड़ाने और लाशों से शहीदों के सिर काटकर उन्हें भाले की नोक पर बुलंद कर जुलूस में शामिल करने जैसा क्रूरतापूर्ण कार्य इस्लामी इतिहास की सबसे पहली व सबसे बड़ी आतंकवादी घटना थी।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी