English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > यथास्थित" उदाहरण वाक्य

यथास्थित उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.हाशिम अंसारी का मानना है कि यथास्थित के प्रति उदासीनता के कारण ही विवादित स्थल का ताला खुला, शिला पूजन हुआ, शिलान्यास हुआ, बाबरी मस्जिद के सामने पक्का चबूतरा बना, कारसेवा हुई, 30 अक्टूबर 1990 में मस्जिद पर हमला कर क्षति पहुंचायी गयी एवं अंत में 6 दिसम्बर 1992 में बाबरी मस्जिद शहीद कर दी गयी।

32.21-परिवीक्षा के दौरान कार्यमुक्त:-(1) किसी पद पर सीधे भर्ती किया गया कोई कर्मचारी यथास्थित परिवीक्षा की अवधि / प्रशिक्षण या बढ़ाई गयी परिवीक्षा अवधि / प्रशिक्षण के दौरान या अन्त में किसी समय नियुक्ति प्राधिकारी के आदेशों के अधीन बिना कोई कारण बताये या सूचना दिये या उसके बदले में कोई वेतन दिये, निगम की सेवा से कार्यमुक्त किया जा सकता है।

33. (3) यदि वह व्यक्तिगत कार्यों हेतु अवकाश पर या नियम 62 के उपनियम-(1) के परन्तुक के अधीन चिकित्सकीय प्रमाण-पत्रा के आधार पर अवकाश पर जाता है तो वह अधिकतम रूपये 750 /-या राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बढ़ायी अधिकतम सीमा के अधीन रहते हुए, यथास्थित ऊपर उपनियम (2) या उपनियम (3) में विनिर्दिष्ट धनराशि के आधे के बराबर अवकाश वेतन के लिए हकदार होगा।

34. (2) जब तक कि निगम और नियमित कर्मचारी के मध्य लिखित में सहमति न हो जाए, निगम किसी कर्मचारी की सेवाएं, बिना कारण बताएं लिखित में कम से कम तीन महीने की सूचना (नोटिस) देकर समाप्त करने का या यथास्थित सूचना (नोटिस) की अवधि हेतु वेतन की धनराशि के समतुल्य राशि का भुगतान करके या ऐसी अवधि के लिए जिसके द्वारा ऐसी सूचना की अवधि तीन महीने से कम हो जाय, भुगतान करके सेवाएं समाप्त कर सकता है।

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी