प्रेम कुमार धूमल ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज एवं पिछड़ा क्षेत्र गत्ताधार में 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया तथा घोषणा की कि अगली खेप में गत्ताधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ अटल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत रोगी वाहन प्रदान किया जाएगा।
32.
चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में मरीजों की सेवा में निरन्तर सेवारत् ब्रज चिकित्सा संस्थान की उच्च गुंणवत्तायुक्त सुविधाओं एवं सेवाओं से प्रभावित होकर वृन्दावन के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं उधोगपति भरत लाल सर्राफ के आर्थिक सहयोग द्वारा प्रदत्त वातानुकूलित रोगी वाहन मारूति ईकों एम्बूलैंन्स का लोकार्पण पूर्ण विधि विधान से पूजन कर भरत लाल सर्राफ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया।
33.
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश को अन्य उत्तर-पूर्वी विशेष श्रेणी राज्य की तुलना में सर्वशिक्षा अभियान (65 प्रतिशत), मिड-डे-मील योजना (75 प्रतिशत), इंदिरा आवास योजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (75 प्रतिशत), स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (75 प्रतिशत), आईसीडीएस के पोषाहार तत्व (50 प्रतिशत) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत रोगी वाहन सेवा के लिए (20 प्रतिशत) की केंद्रीय सहायता प्रदान की जा रही है।
34.
नगर में नागरिक सुविधायें समुन्नत, विकसित व सुलभ है| बिजली उचित मात्रा में उपलब्ध है| शिक्षण साधन अच्छा व विकसित है| क्षेत्र में दो कालेज (सेठ मोहनलाल जालान महाविद्यालय-लड़को के लिये व श्री मती केशरदेवी लोहिया महाविद्यालय-लड़कियों के लिये)| प्रायः दस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोन्टेसरी पद्धति के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, आयुर्वेद कालेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, संस्कृत विद्यालय आदि है| चिकित्सा सुविधा सभी जगह सुलभ है एवम् जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यलय भी रतनगढ़ में है| रतनगढ़ नागरिक परिषद द्वारा संचालित रोगी वाहन (