English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > वनदेवता" उदाहरण वाक्य

वनदेवता उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.वनदेवता-महामना! समय के रंध्र से अपने विजय-रथ को निकालो! तुम्हारे अनेक जन्मों के पुण्य तुम्हारे मर्त्य-जीवन में यश और वैभव बन कर उगे थे ।

32.खाली रहती है बहुधा पहाड़ी बस्तियाँ दिनभर बचे रहते हैं पहाड़ पर सिर्फ़ सुनसान माँझी-थान में पहाड़ अगोरते वनदेवता उधर पूरब में जलता-भुनता सूरज और गेहों में लाचार कई वृद्ध-वृद्धाएँ ।

33.इसी प्रकार अयोघ्याकाण्ड के एक प्रसंग में परम पवित्र वनदेवता को सफल सुमंगलों का दाता कहा गया है मुनि प्रसाद बनु मंगलदाता जो भरत के मातृप्रेम और सेवाभावना को देख प्रसन्न

34.केंदु-पत्ते बुरी नजर से बचा..ऽ..ऽ.., वही अपनी थाती है! हे पहाड़ जोगते वनदेवता! बापू की तरह बूढ़ा पहाड़ बहुत बीमार है बड़े-बड़े घाव हैं, बड़े-बड़े खोह हैं, उसकी देह में।

35.पहाड़ की छाती पर दर्जनों योजनाओं की कीलें ठोंकते बजट और फाइलों के काले अक्षरों में विकास का परचम लहराते मुखौटे को भी सुनसान माँझीथान * में पहाड़ अगोरते वनदेवता चुपचाप सहते रहते हैं।

36.वनदेवता की सर्वाधिक महिमा तो माता कौशल्या के उन वचनों से प्रकट होती है जो उन्होने वन जाते हुए राम को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि वन में वन देवता तुम्हारे पिता एवं बनदेवी तुम्हारी माता होगी ।

37.उसे ढाढ़स देना, मेघ देना, पानी देना, खेत में अन्न उगाना, जंगल बचाना वनदेवता जंगल बचाना दिक्कुओं के पाप मत सहना हे वनदेवी पुकार मेरी सुनना! महाजन से मेरी देह बचाना नदी-माँ की लाज बचाना! पहाड़ की बेटी हूँ, मेरी आर्त्त-विनती सुन माँ! ओ... सुन ना..ऽ..ऽ..

38.कहो सुगना / हाल क्या है अब तुम्हारा/कटे जंगल/नदी रुक रुक कर बही/सडक आयीहै तुम्हारे गाँव तक/यह है सही/गया है वनदेवता का घर सँवारा/द्वार पर/रथ खडा सपनोसे लदा/मत कहो वह साथ लाया आपदा/बावरी हो/खोजती तुम शुक्र तारा/शहर तक तुम जासकोगी जब कभी/वहीं पर तो /हाट हैं ऊँचे सभी/बेचना तुम /वहाँ अपना मन कुँआरा।

39.घर लौटते थके माँदे पैरों पर डंक मार रहे हैं बिच्छू कुछ डस लिए गये साँपों से पिछले दरवाजे के पास चुपके से जा छुपा लकड़बग्घा बाजों ने अपने डैने फड़फड़ाने शुरू कर दिए हैं कोयल के सारे अंड़े कौओं के कब्जे में कबूतर की हत्या की साज़िश रच रही है बिल्ली आप में से जिस-किसी सज्ज्न को मिल जाएँ वनदेवता तो उनसे पूछना जरूर कैसे रह लेते हैं इनके बीच

40.घर लौटते थके माँदे पैरों पर डंक मार रहे हैं बिच्छू कुछ डस लिए गये साँपों से पिछले दरवाजे के पास चुपके से जा छुपा लकड़बग्घा बाजों ने अपने डैने फड़फड़ाने शुरू कर दिए हैं कोयल के सारे अंड़े कौओं के कब्जे में कबूतर की हत्या की साज़िश रच रही है बिल्ली आप में से जिस-किसी सज्ज्न को मिल जाएँ वनदेवता तो उनसे पूछना जरूर कैसे रह लेते हैं इनके बीच ******

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी