English मोबाइल
साइन इन साइन अप करें
हिंदी-अंग्रेजीh > वारूणी" उदाहरण वाक्य

वारूणी उदाहरण वाक्य

उदाहरण वाक्य
31.५५ ।वही वारूणी जो थी सागर मथकर निकली अब हाला, रंभा की संतान जगत में कहलाती ' साकीबाला ', देव अदेव जिसे ले आए, संत महंत मिटा देंगे! किसमें कितना दम खम, इसको खूब समझती मधुशाला।।

32.कामधेनु, अश् व, हाथी, मणि, कल् पतरू, अप् सराऍं और उनका संगीत, वारूणी, महाभारत के अनुसार प्राप् त शंख एवं धनुष और फिर साक्षात् लक्ष् मी-यह सब संपदा, ऐश् वर्य तथा अनंत पालन-शक्ति के प्रतीक हैं।

33.सो, हश्र वही कि 'ग्रह ग्रहीत पुनि वात बस, तेहि पुनि बीछी मार, ताहि पियाये वारूणी कहहु कवन उपचार‘? पर उपचार है रजा साहब की यह रचना, जो है ही इतनी जबर्दस्त कि इस मंचन को 'घी के लड्डू टेढे भी भले‘ सिद्ध कर देती है।

34.प्रियाओं के साथ बलदेव जी उस सुगन्धमयी वारूणी (मधु) का पानकर रास-विलास में प्रमत्त हो गये जल-क्रीड़ा तथा गोपियों की पिपासा शान्त करने के लिए उन्होंने कुछ दूर पर बहती हुई यमुना जी को बुलाया, किन्तु न आने पर उन्होंने अपने हलके द्वारा यमुना जी को आकर्षित किया।

35.असुरास्तेन दैतेयाः सुरास्तेनादिते: सुताः हृष्टाः प्रमुदिताश्चासन वारूणीग्रहणात सुराः सुरा से रहित होने के कारण ही दैत्य “ असुर ” कहलाये और सुरा सेवन के कारण ही अदिति के पुत्रों को सुर संज्ञा मिली वारूणी (सुरा की देवी) को ग्रहण करने से देवता हर्ष से उत्फुल्ल एवं आनंदमय हो गए बालकाण्ड पञ्चचत्वारिन्शः...

36.मामूट्टी के अभिनय के लिए अडूर गोपालकृष्णन द्वारा निर्देशित मथिलुकल पर भी इस पुरस्कार के लिए विचार किया गया. आई.वी. शशि द्वारा निर्देशित मृगया में एक शिकारी वारूणी के रूप में उनकी भूमिका, और एक अन्य फिल्म महायानाम भी राज्य पुरस्कार के लिए नामित की गयीं.मामूट्टी ने भाराथान द्वारा निर्देशित अमरम के लिए फ़िल्म फेयर पुरस्कार जीता.

37.मामूट्टी के अभिनय के लिए अडूर गोपालकृष्णन द्वारा निर्देशित मथिलुकल पर भी इस पुरस्कार के लिए विचार किया गया. आई.वी. शशि द्वारा निर्देशित मृगया में एक शिकारी वारूणी के रूप में उनकी भूमिका, और एक अन्य फिल्म महायानाम भी राज्य पुरस्कार के लिए नामित की गयीं.मामूट्टी ने भाराथान द्वारा निर्देशित अमरम के लिए फ़िल्म फेयर पुरस्कार जीता.

38.इस प्रकार भगवान विष्णु, मंदर पर्वत और वासुकि नामक सर्प की सहायता से देवों एंव असुरों ने समुद्र मंथन करके चौदह रत्नों (लक्ष्मी, मणि, रम्भा, वारूणी, अमृत, शंख, गजराज (ऐरावत), कल्पवृक्ष, चन्द्रमा, कामधेनु, धनुष, धन्वतरि, विष, बाज पक्षी) की प्राप्ती की।

39.५५। वही वारूणी जो थी सागर मथकर निकली अब हाला, रंभा की संतान जगत में कहलाती 'साकीबाला', देव अदेव जिसे ले आए, संत महंत मिटा देंगे! किसमें कितना दम खम, इसको खूब समझती मधुशाला।।५६। कभी न सुन पड़ता, 'इसने, हा, छू दी मेरी हाला', कभी न कोई कहता, 'उसने जूठा कर डाला प्याला', सभी जाति के लोग यहाँ पर साथ बैठकर पीते हैं, सौ सुधारकों का करती है काम अकेले मधुशाला।।

40.वहीं, इस देश में एक ऐसे पुलिस अधिकारी भी हैं जो अपने साथी पुलिस कर्मियों का आह्वान करते है कि वे सभी अपने वेतन के एक हिस्से का दान करे और उससे कम्बल खरीदकर, उन असहाय लोगो के बीच पुलिस-वर्दी में ही जाकर बाटें जाय जिनकी उपेक्षा करते हुए, इस कंपकपाती ठण्ड में, समाज के सभ्य और संभ्रांत लोग, इस ठण्ड से बचने के लिए बड़े शहरों के बड़े क्लबों और होटलों में वारूणी की शरण ले रहे हैं..

  अधिक वाक्य:   1  2  3  4
अंग्रेज़ी→नहीं। नहीं।→अंग्रेज़ी