श्री वांग छीशान ने कहा कि चीन ने सिलसिलेवार अहम कदम उठाए हैं, सकारात्मक वित्त नीति व उदार मौद्रित नीति लागू की है, आंतरिक मांगों के विस्तार पर बल दिया है तथा आर्थिक विकास के तौर तरीकों का रूपांतर किया है, ताकि आर्थिक विकास को तेज व स्थिर किया जाए, यह खुद ही विश्व आर्थिक वित्तीय स्थायित्व बनाए रखने के लिए अहम योगदान है।